JOBS : बिना परीक्षा पाएं 90 हजार महीना

By: Jul 16th, 2024 9:45 pm

अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको नेशनल मिनरल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमडीसी) में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 90 हजार रुपए महीने तक की सैलरी भी मिलेगी। आवेदन करने से पहले नेशनल मिनरल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 18 जुलाई तक जारी रहेगी।

योग्यता : एनएमडीस ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही कम से कम 4 से 6 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

आयुसीमा : एनएमडीस में निकली एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 18 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

अनुभव के आधार पर सैलरी : फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों में से जिन्हें चार साल का कार्य अनुभव है। उनकी मासिक सैलरी 60 हजार रुपए महीने मिलेगी, वहीं जिनके पास छह साल का अनुभव है, उन्हें 90 हजार तक सैलरी मिलेगी। बता दें कि उम्मीदवारों को देश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है और यह नौकरी संविदा के आधार पर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App