कत्थक दूर करेगा स्टूडेंट्स का स्ट्रेस

By: Jul 5th, 2024 10:02 pm

आईआईआईटी लखनऊ में रोज दो घंटे चलती है क्लास

एजेंसियां— लखनऊ

आज के टाइम पर छात्र-छात्राएं तनाव लेकर गंभीर कदम उठा रहे हैं। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ ने एक खास निर्णय लिया है। संस्थान ने छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए एक कत्थक टीचर को नियुक्त किया है, जो स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त रहने में मदद करेंगी। संस्थान के डायरेक्टर का कहना है कि डांस क्लास को शुरुआत में एक प्रयोग के रूप में माना जाता था, लेकिन छात्रों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, जिनमें से कई अब इन सत्रों में नियमित रूप से शामिल होते हैं। आईआईटी के बाद देश के प्रमुख संस्थानों में शुमार आईआईआईटी को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रोग्रामों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई स्टडी हुई हैं, जिनमें पाया गया है म्यूजिक और डांस छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।

डायरेक्टर अरुण मोहन शैरी ने कहा कि उन्हें एक ऐसे नृत्य शिक्षक की ज़रूरत थी, जो युवा इंजीनियरों के दिमाग को समझे। इसके लिए उन्होंने अंशिमा चौधरी को भर्ती किया, जिन्होंने कत्थक सीखने से पहले बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने में कथक नृत्य की भूमिका पर शोध किया है। वह शाम को आईआईआईटी लखनऊ में दो घंटे के लिए कत्थक की क्लास लेती हैं। डायरेक्टर बताते हैं कि कत्थक क्लास की शुरुआत में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हिचकिचा रहे थे। मगर अब हर क्लास से 15 लडक़े और 40 लड़कियां शामिल होते हैं। बता दें कि देश के टॉप आईआईअी समय-समय पर छात्रों के लिए मानसिक तनाव मैनेजमेंट के लिए वर्कशॉप आयोजित करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App