सडक़ सुविधा से जुड़ेगा लाहुल का कुरचेड़ गांव
विधायक अनुराधा राणा ने आठ किलोमीटर बनने वाली सडक़ का किया भूमिपूजन
अशोक राणा-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का अंतिम गांव कुरचेड़ भी अब जल्द सडक़ सुविधा से जुड़ जाएगा। उपमंडल उदयपुर मे पहाड़ के टीले पर बसा यह गांव अभी तक सडक़ सुविधा से महरूम है। बर्फबारी के दौरान इस गांव तक पहुंचना बेहद मुश्किल और जोखिमभरा हो जाता है। गांव पहुंचने के लिए लगभग 3 घंटे खड़े पहाड़ चढऩा-पड़ता है। सडक़ निर्माण के लिए लोनिवि कई बार टेंडर आमंत्रित कर चुका है। लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। नवनिर्वाचित विधायक अनुराधा राणा ने 8 किमी लंबी इस सडक़ का भूमि पूजन कर जनता को भरोसा दिया है कि तय समय के भीतर सडक़ निर्माण का काम पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक बनने के बाद यह अनुराधा राणा का किसी विकास कार्य का पहला भूमि पूजन है। अनुराधा राणा ने बताया कि आठ किमी लंबी इस सडक़ मार्ग पर करीब अढ़ाई करोड़ करोड़ रुपए खर्च होंगे। कहा कि हालांकि खड़ी पहाड़ी काट कर गांव तक सडक़ तैयार करना बड़ी चुनौती है। बता दें कि खड़ी पहाड़ काट कर पूरी सडक़ को बनाया जाना है।
विधायक अनुराधा राणा ने लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर तय समय के भीतर सडक़ निर्माण को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। लाहुल-स्पीति मे एकमात्र यही कुरचेड़ गांव सडक़ सुविधा से वंचित है। रविवार को विधायक अनुराधा राणा ने कवांग, मुरिंग, चोखांग, नैनगार, जाहलमा समेत पटन घाटी के कई गावो का दौरान किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, महासचिव अनिल ठाकुर, एसडीएम उदयपुर केशव राम और विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App