वीआईपी मेहमानों को गिफ्ट में करोड़ों की लग्जरी वॉच

By: Jul 14th, 2024 10:32 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

एशिया के सबसे रसूखदार आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, जो उनकी अमीरी के लिहाज से खर्च होना बनता भी है। निमंत्रण कार्ड से लेकर मेहमानों के वेलकम तक, सब कुछ एकदम शाही अंदाज में हुआ। अनंत और राधिका की शादी में देश-विदेश के मेहमानों ने शिरकत की। जिनमें वीआईपी मेहमान भी शामिल रहे। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों के हाथ में प्रीमियम वॉच बंधी हुई हैं। कहा जा रहा है कि वीआईपी मेहमानों को ये घडिय़ां तोहफे के तौर पर दी गई हैं।

ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल है कि इन घडिय़ों की कीमत कितनी है। इस शाही शादी में जितने रुतबे के साथ मेहमानों का वेलकम हुआ। ठीक, उतना ही जलवा विदाई के वक्त भी कायम रहा। शादी के बाद मेहमानों को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए गए। शादी में शामिल हुए वीआईपी और कुछ चुनिंदा लोगों को करोड़ों रुपए की वॉच तोहफे के रूप में दी गई। वीआईपी मेहमानों को जो घडिय़ां गिफ्ट में दी गईं वह लग्जरी ब्रांड ऑडमार्ड पीगट द्वारा बनाई गई हैं। स्विटजरलैंड की लग्जरी कंपनी द्वारा तैयार की गई ये घडिय़ां कई खास फीचर्स के साथ आती हैं।

डेढ़ से दो करोड़ रुपए है कीमत

ऑडमार्ड पीगट यह स्पेशल घडिय़ां कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही बनाती है। इन स्पेशल घडिय़ों को भी लिमिटेड एडिशन के तौर पर बनाया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, इनकी कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपए के बीच है। ये लग्जरी घडिय़ां कई खास लोगों के हाथ में देखी गई हैं। इनमें शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App