महासू आर्ट सोसायटी की चित्रकला प्रदर्शनी शुरू

By: Jul 18th, 2024 12:56 am

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में 5वीं अंतराष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन शिमला की एक कला संगठन महसू आर्ट सोसायटी द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 21 जुलाई तक चलेगी। इस प्रदर्शनी का शुभांर भ बुधवार को शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में बाहरी राज्यों के कलाकारों की कलाकृतिया भी शामिल हैं। 57 कलाकारों की लगभग 100 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शनी में रखी गई हैं। कलाकृतियों का मूल्य 8 हजार से 3 लाख तक रखा गया हैं। जिसमें सबसे अधिक मूल्य की पेंटिंग दिल्ली के तीर्थकर बिस्वास की उत्कृष्ट स्याही पेंटिंग हैं जिसकी कीमत 3 लाख हैं।

प्रदर्शनी में हिमाचली पहनावा, वन्य जीव और प्राकृतिक सौंदर्य की सुंदर कलाकृतियां शामिल हैं। इस प्रदर्शनी के अतिथि कलाकार हैं तीर्थकर बिस्वास, डा. जसपाल एस, प्रदीप वर्मा, प्रो. हिम चटर्जी। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों में हर्ष इंद्र लू्ंबा, मनीषा वेदपाठक, डैनी बी सिंह, डॉ. भादर सिंह, रंजना कश्यप, स्वाति गर्ग, अनुत्तमा चक्रवर्ती, कांता सिंह, रजित सिंह, संघपाल उत्तम हस्के, दीपिका पराशर, गंधर्वा राठौर, नक्ष्शदीप सिंह, नेहा मेहता, पिंकी सैनी, जैस्मीन कौर, प्रतीक गंगटा सरकार, आदित्य सिंह ठाकुर, सोनम जैन, सुष्मिता राय, सुषमा शर्मा, कॢतका जमुना गुरूंग, ने अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी पर रखी हैं। सभी चित्रकारों ने लोगों से आग्रह किया है कि इस चित्रकला प्रदर्शनी को देखें और अपने सुझाव भी साझा करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App