परवाणू में पौधे रोप कर हरियाली का दिया संदेश
लायंस क्लब गोल्ड के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के बूटे लगाए
निजी संवाददाता-परवाणू
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा प्रकृति एवं ग्लोवल वार्मिंग से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत परवाणू से सटे कामली स्थित आयशर स्कूल के साथ संयुक्त रूप में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। परवाणू लायंस क्लब गोल्ड द्वारा यह प्रोजेक्ट क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल अत्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्ष सहित क्लब की ओर से तरुण राजपाल, प्रवीण शर्मा, नरेश शर्मा (जॉली), पूर्व अध्यक्ष व सदस्य तरुण गर्ग, अंकुर खेड़ा, सुरेंदर कुमार, नवीन अरोड़ा, अंशुल गर्ग सहित अन्य क्लब सदस्य एवं आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी, स्कूल के विद्यार्थी एवं अन्य क्लब पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। परवाणू लायंस क्लब गोल्ड पदाधिकारियों व सदस्यों नें कामली स्थित आयशर स्कूल एवं उसके आस पास के एरिया में कई पौधे लगाए और उनको सरंक्षण देने की भी जिम्मेदारी तय की।
उधर, लायंस क्लब गोल्ड नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल अत्री ने कहा लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत रहना चाहिए क्यूंकि प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें। राहुल अत्री नें कहा की यदि प्रकृति को बचाना है तो सभी लोगों को पेड़ पौधे लगाने चाहिए। कहा पौधे लगाना मुश्किल नहीं है अपितु पौधे का सरंक्षण करना सबसे महत्वपूर्ण चुनौती होती है। इस अवसर पर राहुल अत्री नें प्रत्येक जनमानस को पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने हेतु अधिक पौधे लगाने के बारे भी संदेश दिया। भविष्य में भी लायंस क्लब गोल्ड समाज हित के कार्य करता रहेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App