डिपुओं में आटा नहीं; गेहूं दे सरकार, बिजली के कट क्यों
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक में उठे मुद्दे, बीज विपणन केंद्रों में कर्मचारियों की कमी दूर करने की भी उठाई मांग
नगर संवाददाता-ऊना
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। एडीसी ऊना महिंद्रपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में विभिन्न मुद्दों को चर्चा की गई। बैठक में ऊना-नंगल मार्ग पर बहडाला में गुरु रविदास मंदिर के पास सडक़ के बीच लगाई गई रेलिंग को खोलने बारे चर्चा हुई। वहीं बरसात के दिनों में राशन डिपुओं में आटे के स्थान पर गेहूं उपलब्ध करवाने बारे चर्चा की गई। अवैध कटान, वन विभाग द्वारा बरसात में किए जाने वाले पौधारोपण, बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटों सहित अन्य मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया गया। इसके अलावा जिला परिषद सदस्यों ने 15वें वित्तायोग का फंड समय पर न आने के कारण रोष जताया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मोमन्यार वार्ड से जिला परिषद सदस्य कृष्णपाल शर्मा ने बंगाणा क्षेत्र में दूरसंचार कंपनी द्वारा केबल तार बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के बाद मिट्टी को समतल न करने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। इसके अलावा कृष्णपाल शर्मा ने लठियाणी पंचायत में पॉलिथीन गंदगी के भंडार के मुद्दे को भी उठाया।
उन्होंने पंचायतों में स्वच्छता को लेकर की जा रही गतिवधियों बारे बताने बारे कहा। जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया ने सहकारी सभाओं में बीज उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया। अगर सहकारी सभाओं में खाद मिल सकती है, तो बीज भी इन्हीं सभाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाना चाहिए। बीज विपणन केंद्रों में कर्मचारियों की कमी के कारण केंद्र खाली पड़े हुए हैं। कई-कई घंटे कतारों में लगना पड़ रहा है। बीज की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जाए तो किसानों को खाद व बीज एक ही जगह उपलब्ध हो पाएगा। जिला परिषद सदस्य रजनी मनकोटिया सहकारी सभाओं द्वारा जिला परिषद वार्ड कुठेड़ा खैरला में किन-किन किसानों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया गया, उनका विवरण उपलब्ध करवाने की बात कही। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, सदस्य कुलदीप कुमार, रजनी मनकोटिया, सतीश कुमार, नरेश कुमारी, सत्या देवी, उर्मिला देवी, अशोक कुमार, गुलजार सिंह, कमल किशोर, नरेश कुमारी, रमा देवी, औंकार नाथ कसाना, रजनी बाला, संगीता, सुशील कालिया, पंचायत समिति अंब ब्लाक की चेयरपर्सन सुनीता पस्थित थे। वहीं इस दौरान चर्चा की गई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App