अब बीटेक के साथ माइनर डिग्री भी
एचपीटीयू में एमटेक में प्रवेश की पात्रता में भी बदलाव, 60 पर्सेंटेज की रखी शर्त
नीलकांत भारद्वाज-हमीरपुर
बीटेक ब्रांच का विद्यार्थी माइनर कोर्स की डिग्री कर सकता है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की शैक्षणिक परिषद की 34वीं बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत तकनीकी विश्व विद्यालय की शैक्षणिक परिषद ने आने वाले समय में 15 से 18 के्रडिट के सात लघु डिग्री कोर्स (माइनर डिग्री) शुरू करने के प्रस्ताव रखा है। शैक्षणिक परिषद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, डाटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी में माइनर डिग्री कोर्स शुरू करने की योजना का प्रस्ताव भी रखा है, जिससे विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने सुझाव रखे। इसके अलावा शैक्षणिक परिषद ने तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में एमटेक में प्रवेश के लिए नई पात्रता निर्धारित की है, जिसके तहत स्नातक में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 60 प्रतिशत और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए गए हैं।
वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए भारतीय ज्ञान परंपरा और सार्वभौमिक मानवीय मूल्य विषय के प्रश्न पत्र को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में हल करने का प्रावधान करने के प्रस्ताव का पारित किया। शैक्षणिक परिषद ने अक्तूबर में प्रस्तावित पांचवें दीक्षांत समारोह को आयोजित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने कहा कि शैक्षणिक परिषद ने छात्रों के लिए तकनीकी विवि परिसर में स्टूडेंट्स इंटरनेशनल रिलेशंस सेल स्थापित करने को स्वीकृति दी है। बैठक में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव, एनआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. अजय शर्मा, डा. दीपक बंसल, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रो. मनोज कुमार शर्मा व डा. एमएस अशावत उपस्थित रहे। कालेज ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के डा. अभिनव, आईआईटी दिल्ली की प्रो. सीमा शर्मा, डा. हिमांशु मोंगा, डा. एल राजू, डा. विनय ठाकुर वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
-एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App