एरियर पर अब प्रबंधन से होगी सीधी बात

By: Jul 14th, 2024 10:41 pm

एचआरटीसी कर्मचारी लंबित वित्तीय हकों को फिर उठाएंगे आवाज

चीफ रिपोर्टर- शिमला

अपनी लंबित वित्तीय मांगों को लेकर एचआरटीसी के कर्मचारी प्रबंधन से बात करेंगे। कर्मचारियों की सभी यूनियनों की बनी जेसीसी प्रबंधन के साथ एक बार फिर मामलें उठाएगी क्योंकि न तो कर्मचारियों को अभी तक छठे वेतनमान का एरियर मिला है और वहीं 50 महीने से नाइट ओवर टाइम भी लिया जाना है। इसके अलावा वर्दी का मामला है लेकिन उस मामले में खुद कर्मचारी नेता फंस गए हैं। इनकी सहमति से ही वर्दी का बढिय़ा कपड़ा खरीदा गया और अब कर्मचारियों से उसकी रिकवरी कर ली गई है। मगर इस मुद्दे पर यूनियनें फिलहाल कुछ नहीं बोल पा रही हैं। फिलहाल बताया जाता है कि जेसीसी कर्मचारियों की मांगों को लेकर 18 जुलाई को प्रबंधन के साथ बैठक करेगी। एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद व दूसरे अधिकारियों के साथ यह बैठक होगी जिसमें कर्मचारियों के लंबित वित्तीय मामलों पर कोई सहमति बनेगी।

वैसे बता दें कि एचआरटीसी इस हालत में नहीं है कि वह अपने कर्मचारियों की इन वित्तीय मांगों को हल कर सके। क्योंकि वह खुद घाटे में है और यहां तक कि पेंशनरों को इस महीने की पेंशन भी अभी तक जारी नहीं कर सके हैं। इस महीने के 15 दिन हो चले हैं मगर पेंशन नहीं मिली जिससे अब जल्दी ही पेंशनर भी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इतना ही नहीं सरकार ने अपने कर्मचारियों को छठे वेतनमान के एरियर के रूप में 50-50 हजार रूपए की एक किश्त जारी कर दी है परंतु अभी तक एचआरटीसी को यह किश्त नहीं मिली। बहरहाल देखना होगा कि कर्मचारियों के मामले में एचआरटीसी प्रबंधन क्या नया करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App