दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में अब अंडरग्रेजुएट कोर्स

By: Jul 17th, 2024 12:05 am

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में अब अंडरग्रेजुएट कोर्स की भी पढ़ाई शुरू होगी। यूनिवर्सिटी इसकी शुरुआत बीए एजुकेशन ऑनर्स कोर्स से कर रही है। इस कोर्स को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत डिजाइन किया गया है। यूनिवर्सिटी वर्तमान में मास्टर ऑफ आट्र्स-एजुकेशन (रू.श्वस्र) कोर्स चला रहा है, जिसके लिए इन दिनों दाखिला प्रक्रिया चल रही है। वाइस चांसलर प्रो. धनंजय जोशी ने कहा कि इस बार हमारे एमए एजुकेशन कोर्स का दूसरा साल है और अब हम बीए ऑनर्स एजुकेशन ाुरू कर रहे हैं। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत इसे तैयार किया गया है। यह चार साल का कोर्स है। उन्होंने कहा कि बीए एजुकेशन कोर्स देश में कुछ ही संस्थानों में चलाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए यह नया कोर्स खास अवसर लेकर आएगा। चार साल का यूजी कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के लिए एक साल का ही पीजी कोर्स यानी एमए एजुकेशन रहेगा। यूजीसी के नए फैसले के तहत चार साल के यूजी के बाद वे पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी भी आगे चलकर पीएचडी प्रोग्राम शुरू करेगी। बीए ऑनर्स एजुकेशन में इस साल 50 सीटें रखी गई हैं। इस साल एडमिशन मेरिट यानी 12वीं के स्कोर के आधार पर होंगे।

आगे चलकर यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से एडमिशन पर विचार कर सकती है। इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी। यूनिवर्सिटी में दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी चल रहे हैं जिनमें से स्कूल एजुकेशन में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, हायर एजुकेशन पेडागॉगी में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, यूनिवर्सिटी की लिस्ट में और भी कोर्स शामिल हैं, जो संबंधित नियामक निकाय से मंजूरी मिलने के बाद चलेंगे। इनमें चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम , बीएड, एमएड भी शामिल हैं। वीसी ने बताया कि डीडीए से यूनिवर्सिटी को 12.5 एकड़ जमीन अलॉट हो चुकी है और इसी साल से कंस्ट्रक्शन शुरू हो सकता है। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी 2022 में शुरू हुई। बेहतरीन स्कूल टीचर्स तैयार करने और हायर एजुकेशन इंस्टिच्यूट के टीचर्स को भी टीचिंग से जुड़े नए मेथड्स और एक्टिविटी की जानकारी देने के मकसद से बनी इस यूनिवर्सिटी में अभी एमएड कोर्स और दो सर्टिफिकेट कोर्स चल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App