मां ज्वालाजी को 56 व्यजनों का भोग
मंदिर में धूमधाम से मनाई मैया की जयंती, 25 हजार से ज्यादा भक्तों ने टेका माथा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी
प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालीजी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी में पंपरानुसार गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का प्रकोटत्सव मनाया गया। मां ज्वाला जी के प्रकटोत्सव पर मैया को 56 व्यजनों का भोग लगाया गया। मां ज्वालाजी की जयंती के लिए ज्वाला जी मंदिर रंग बिरंगी लाइटों और 100 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। रविवार को दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मां ज्वाली जी का प्रकटोत्सव पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ मां के चरणों में शीश नवाया। शक्तिपीठ ज्वाला जी में रविवार को मैया की विशेष पूजा अर्चना की गई। ज्वालाजी मंदिर सुबह चार बजे दर्शनों के लिए खोल दिया गया था।
मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि मां ज्वालाजी के प्रकटोत्सव पर मैया को 56 भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा और कपिल शर्मा ने बताया कि प्रकटोत्सव पर मैया की पांच आरतियां और रात को एक शयन आरती की गई। सुबह चार से पांच बजे मैया के स्नान व श्रृंगार के बाद तक मंगल आरती और प्रात: कलीन आरती की गई। उधर, मंदिर अधिकारी ज्वाली जी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मां ज्वाली जी का प्रकटोत्सव के दिन मंदिर में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीष नवाया। मंदिर अधिकारी ने बताया में मां ज्वाली जी का प्रकटोत्सव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्रों की नवमीं के दिन मंदिर में कन्या पूजन और हवन यज्ञ किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App