एक साल में महज दस मीटर ही बना डंगा

By: Jul 18th, 2024 12:56 am

आपदा का शिकार हुई थी गुम्माबाघी सडक़, लोग परेशान
स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू
एक साल गुजरने के बाद के बाद भी खलटू नाला बाजार का डंगा अभी तक नहीं लगा। उबादेश क्षेत्र की लाइफ लाइन गुम्मा बाघी सडक़ पिछली साल बरसात में खलटू नाला में डंगा गिरने से सडक़ लगभग 200 मीटर क्षतिग्रस्त हुई थी। हैरानी वाली बात है कि एक साल बीत जाने के बाद भी सडक़ के हालात बत से बत्तर बने हुए है। एक साल बीत जाने के बाद विभाग कछुआ चाल से अभी तक सिर्फ 10 मीटर डंगा ही लगा पाए है । सेब सीजन शुरू हो गया है खाली पेटियों के बड़े वाहन आने शुरू हो गए है, पर वहां से गुगरना खतरे से खाली नहीं है। पिछली बरसात के दौरान खलटू नाला के पास सडक़ का काफी हिस्सा बुरी तरह से डाह सकती है, जिसके बाद किसी तरह से सडक़ को वाहनों के लिए खोल तो दिया, लेकिन डगे नहीं लगने से कभी भी सडक़ फिर से डाह सकती है।

स्थानीय ग्रामीण में ज्ञान ठाकुर, अमर चंद डोगरा, अशोक जस्टा, सत्याप्रकाश, मोहंद्र चौहान, संजीव राजटा, अशोक सगेइक, सोनू सधेइक, राजीब डोटका, विजय भारद्वाज, सुनील चौहान, सुनील हांगटा, रितेश चौहान, राकेश शर्मा, संजीव चौहान, घन श्याम जस्टा, गोविंद खोंटा, सुरेश डोगरा, श्याम लाल, केशवा नंद, ने कहा है यदि सरकार व विभाग समय रहते ढंगा लगा देना चाहिए था क्योंकि सेब से भरे भारी वाहन वहां से गुजरने शुरू हो गए है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार व विभाग को को चेताया है यदि इस सडक़ पर कोई हादसा होता है तो इस का सरकार व विभाग जिम्मेदार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App