दो वेरिएंट में मिलेगा ओप्पो रेनो 12
Jul 15th, 2024 10:26 pm
ओप्पो इंडिया ने रेनो 12 सीरीज़ लॉन्च की। यह देश में एआई फोन की उपलब्धता बढ़ाने की ओर कंपनी का पहला कदम है। रेनो 12 सीरीज आपकी दैनिक सहयोगी है। इसमें एआई इरेजऱ 2.0,एआई क्लियर फेस, और स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 जैसी खूबियां हैं, जो बिना किसी जटिल इमेज एडिटिंग के बेहतरीन और मनोरंजक फोटो प्रदान करती हैं। इस डिवाईस में एआई टूलबॉक्स दिया गया है, जो गूगल जेमिनी एलएलएम द्वारा पॉवर्ड है। इसमें टूलबॉक्स में एआई राईटर, एआई समरी, एआईस्पीक आदि हैं। ओप्पो रेनो 12 5जी दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका 12जीब+256जीबी का वेरिएंट 36,999 रुपए में और 12जीबी +512जीबी का वेरिएंट 40,999 रुपए में मिलेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App