नौसेना में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नाविक बनने का मौका

By: Jul 16th, 2024 8:46 pm

भारतीय नौसेना स्पोट्र्स कोटा के तहत अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से नाविक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद के लिए योग्य बनने के लिए आवेदक खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय/जूनियर या सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप/सीनियर राज्य चैंपियनशिप में भाग लेना चाहिए। इसके अलावा सीधे प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आवेदक को ‘खेलो इंडिया गेम्स’ और ‘यूथ गेम्स’ या किसी राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय आयोजन में पदक विजेता होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों ने किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो। नौसेना नाविक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। उत्तर पूर्व, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है।

सैलरी : नेवी सेलर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नौसेना में नाविक के तौर पर भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पेटी ऑफिसर को पे लेवल 5 और चीफ पेटी ऑफिसर को पे लेवल 6 का वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों 5,200 रुपए का सैन्य सेवा वेतन भी दिया जाएगा। विश्व चैंपियनशिप या एशियाई खेलों, सीडब्ल्यूजी और विश्व कप में किसी भी पदक का विजेता चीफ पेटी ऑफिसर के पद पर डायरेक्ट प्रवेश के लिए पात्र है। इसके अलावा, जिस उम्मीदवार ने एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल/विश्व कप में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है या ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, वह चीफ पेटी ऑफिसर के फाइनल सिलेक्शन में डायरेक्ट दाखिले के लिए पात्र है।

ऐसे करना होगा आवेदन

उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और फिर डाउनलोड कर, उसे सभी जरूरी डॉक्यूटमेंट्स के साथ भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड, 7वीं मंजिल, चाणक्य भवन नौसेना मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली को भेजना होगा। याद रखें आवेदन केवल ऑफलाइन मोड के लिए स्वीकार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App