मेलों में झलकती है हमारी संस्कृति

By: Jul 18th, 2024 12:55 am

100वें जय डोम मुगेश्वर डकुन मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रखे विचार, विलुप्त होती जा रही चीजों को पुनर्जीवित करने का आह्वान
स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जुदन तहसील कुमारसैन में आयोजित 100वें जय डोम मुगेश्वर डकुन मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने देवदार का पौधा भी रोपित किया। मुख्यातिथि ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मेले हमारी समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है और हमारी आस्था का प्रतीक है। इस तरह के मेले के आयोजन से सद्भाव बढ़ता है और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा हमारी युवा पीढ़ी को संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए इस तरह के मेले अग्रणी भूमिका निभाते आए है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि हमारी संस्कृति में विलुप्त होती जा रही चीजों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जो मांगे रखी गई है उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार किया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेले आयोजनकर्ताओं के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकंडा स्कूल को 15 हजार और राजकीय प्राथमिक स्कूल डकुन को 10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

स्कूलों के लिए घोषणाएं
शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के जदुन स्कूल की मांग अनुसार दो लाख देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि क्यारा स्कूल के कार्य का 13 लाख का प्राक्कलन तैयार हुआ है जिसके लिए उन्होंने प्रथम चरण में दस लाख देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App