Raid 2: उपचुनाव के बीच नादौन में इन्कम टैक्स की रेड, खुद नादौन में रुके हैं CM सुक्खू

By: Jul 4th, 2024 8:59 am

नीलकांत भारद्वाज—हमीरपुर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में उपचुनाव के बीच रेड का खेल शुरू हो गया है। जिला में एक सप्ताह के भीतर आयकर विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने नादौन में तीन ठेकेदारों के घरों और उनके व्यवसायिक संस्थानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि तीनों स्टोन क्रशर का काम साझेदारी में करते हैं। विभाग की टीम में ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है और रिकॉर्ड को खंगाल जा रहा है।

गुरुवार सुबह यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब मुख्यमंत्री खुद नादौन में रुके हुए हैं। उपचुनाव के बीच की जा रही इस तरह की छापेमारी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। आखिर यह किस तरह की नई रिवायत हिमाचल में शुरू हो गई है। क्या किसी तरह के सियासी दबाव के चलते यह रेड हुई है या फिर किसी तरह के इनपुट जांच एजेंसी को मिले हैं। सुबह चली इस रेड के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मचा रहा। याद रहे कि अभी हाल ही में गत शनिवार 29 जून को भी हमीरपुर जिले में आयकर विभाग ने स्वर्ण विक्रेताओं समेत 7 लोगों पर छापेमारी की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App