रिइवैल्यूएशन का रिजल्ट अटका, छात्रों की बढ़ी टेंशन
स्कूलों में मानसून छुट्टियों के चलते दसवीं-जमा दो के हजारों छात्रों की बढ़ी टेंशन
सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
राज्य में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। प्रदेश मेें हजारों छात्रों का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम लटका हुआ है, लेकिन प्रदेश में शिक्षक परीक्षाओं की रि-चैकिंग और पुनर्मूल्याकंन के लिए दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहे है। इससे अभी तक पेपरों का रिइवैल्यूएशन नहीं हुआ है, और न ही पेपरों की रि-चैकिंग हुई है, जिससे अभी तक हजारों छात्रों का परिणाम लटका हुआ है। प्रदेशभर में स्कूलों में मानसून की एक माह की छुट्टियां चल रही है। इसके चलते शिक्षक घर बैठे छुट्टियां काट रहे, लेकिन कोई भी शिक्षक परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए बोर्ड नहीं पहुंचे है। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने अब शिक्षा विभाग को शिक्षकों को उपलब्ध करवाए जाने के लिए भी पत्र लिखा है, लेकिन शिक्षा विभाग व बोर्ड की लापरवाही ने छात्रों को संकट में डाल दिया है।
प्रदेश में दसवीं व जमा दो के हजारों छात्रों को अब रिइवैल्यूएशन के परिणामों के लिए इंतजार करना होगा। प्रदेशभर में कालेजों में एडमिशनों का दौरा चल रहा है, जो 15 जुलाई को खत्म हो चुका है। कालेजों में विभिन्न विषय में प्रवेश लेने के लिए दाखिले खत्म हो चुके है। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के परिणामों में समय लग सकता है। बोर्ड की ओर से शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग को लेटर भेजा गया है, जिसके बाद पेपरों की चैकिंग की जाएगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App