नाहन मेडिकल कालेज के डाक्टरों को पढ़ाया सडक़ सुरक्षा का पाठ

‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से रोड सेफ्टी पर सजा सेमिनार
सूरत पुंडीर-नाहन
डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा परिवहन विभाग व मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान रोड सेफ्टी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने बतौर मुख्यातिथ शिरकत की। मुख्यातिथि ने सेमिनार में उपस्थित मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु डाक्टरों व अन्य लोगों को संबोधित करते कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की सावधानियों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर और कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।
ऐसे में सभी लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जागरूक होना अनिवार्य है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। जिला प्रशासन लगातार रोड सेफ्टी के माध्यम से जिला के लोगों को सडक़ हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। विशेष अतिथि के रूप में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसीपल डा. राजीव तुली ने प्रशिक्षु चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में जिला सिरमौर पुलिस की ओर से डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर, परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ सिरमौर सोना चौहान के अलावा डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से मेडिकल ऑफिसर डा. सुनील कक्कड़ व असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शैलेंद्र कौशिक ने मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों को सडक़ सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां सांझा की।
मेडिकल कालेज नाहन के सहायक प्रोफेसर डा. शैलेंद्र कौशिक ने फस्र्ट गोल्डन ऑवर ऑफ दि एक्सीडेंट व हाऊ टू डील विद ट्रामा पेशेंट के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। -एचडीएम
फस्र्ट एड पर बांटी जानकारी
मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कक्कड़ ने अवेयरनेस ऑफ पैरामेडिक्स व फस्र्ट एड के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी।
ट्रैफिक रूल्ज का सख्ती से होगा पालन
डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने इस दौरान वाहन चालकों का आह्वान किया कि सडक़ पर सतर्कता से वाहन चलाएं। वाहन के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार के गैजेट का इस्तेमाल न करें। स्वास्थ्य संस्थानों, स्कूल, कालेज व सडक़ हादसों के मुख्य कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्ग लोग व पशुओं के सडक़ क्रॉस करने में सावधानी बरतें।
‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की सराहना
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसीपल डा. राजीव तुली ने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग के अलावा परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना की।
गुड स्माॢटयन की तर्ज पर करें काम
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन सोना चौहान ने मोटर व्हीकल एक्ट, लाइसेंस, वाहन के पंजीकरण से लेकर तमाम तरह की मोटर व्हीकल से संबंधित जानकारी सांझा की। एआरटीओ सोना चौहान ने कहा कि अस्पतालों में गुड स्माॢटयन की तर्ज पर काम किया जाना चाहिए
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App