शुकराना एफसी ने जज्जर अकाडमी को हराया
हरोली क्षेत्र के खड्ड ग्राउंड में चल रहे श्रीएमआर शर्मा स्मारक वूमन फुटबाल टूर्नामेंट में महिलाओं ने किया शानदार प्रर्दशन
नगर संवाददाता-ऊना
हरोली क्षेत्र के खडड ग्राउंड में चल रहे श्रीएमआर शर्मा स्मारक वूमेन फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को शुकराना एफसी व जज्जर टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में शुकराणा फुटबाल अकडैमी खडड ने जज्जर अकादमी को चार-एक से पराजित किया। शुकराना फुटबॉल अकादमी ने खड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अभी तक शुकराना फुटबॉल अकैडमी के दो मैच हुए और अभी तक शुकराना फुटबॉल अकैडमी खडड़ का विजयरथ अपने लक्ष्य की और चला हुआ है। प्रथम हाफ में शुकराना अकादमी ने बढ़त बना ली थी और पूरा नियंत्रण मैच पर बना कर रखा। प्रथम हॉफ में ही ने जज्जर की टीम ने गोल उतार दिया और 1/1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन दूसरे हॉफ में शुकराना अकैडमी पूरे दमखम और जोश से ग्राउंड में उतरी ओर 4/1 से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर उपनेश दत्ता, शारीरिक शिक्षक हरीश धीमान, गुरचरण सिंह, भूषण, अंजना दत्ता, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे। शुकराणा फुटबाल अकडैमी खडड ने जज्जर अकादमी को चार-एक से पराजित किया। शुकराना फुटबॉल अकादमी ने खड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App