सोलन की सेहत बिलकुल सही अस्पतालों में सभी डाक्टर तैनात
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल के जिला में पैरा मेडिकल स्टाफ की ही किल्लत
सतवीर सिंह-सोलन
जिलाभर के अस्पतालों में मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही मरीजों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं, ताकि मरीजों को पेश आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। अस्पतालों में जहां पैरामेडिकल स्टाफ पूरा है वहीं डॉक्टरों के सभी पद भरे हुए है, जिससे स्थानीय सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अपना उपचार करवाने में आसानी हो रही हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिलाभर में सिविल अस्पताल पांच, सीएचसी आठ, ईएसआई इंस्टीच्यूट नौ, सब सेंटर 182, लेपोरेसी एक, टीबी अस्पताल एक होने के साथ सोलन का बड़ा क्षेत्रीय अस्पताल है, जिनका मरीजों को भरपूर लाभ मिल रहा है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों के जो स्वीकृत पद हैं वह सभी भरे हुए हैं। लेकिन जिला सोलन में हैल्थ वर्करों के कुछ पद खाली होने से पीएचसी में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। हैल्थ वर्करों का मल्टी पर्पर्ज रोल रहता है, जिसमें दवाएं देना, इंजेक्शन लगाना सहित अन्य कई प्रकार के कार्य करने होते हैं, जिन पीएचसी में हैल्थ वर्करों के पद खाली हैं वहां से मरीजों को अपने उपचार के लिए अन्य स्थानों पर स्थापित अस्पतालों में उपचार के लिए जाना पड़ रहा है। इससे जहां मरीजों को मानसिक परेशानी उठानी पड़ जाती है, वहीं आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
गौर रहे कि सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल बड़ा होने के कारण स्थानीय ही नहीं आसपास के क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर से भी मरीज उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं। जहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को टेस्ट के लिए न भटकना पड़े, इसके लिए कुछ महीनों पहले 18 लाख रुपए की लागत से इम्यूनो एसए मशीन लगाई गई है, जिसके जरिए मरीजों को 45 प्रकार टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है। यही नहीं मरीजों को सैंपल देने के अढ़ाई घंटे बाद रिपोर्ट मिल जाती है। जोकि मरीजों के लिए बड़ी राहत हैं। मरीज डॉक्टर को अपनी रिपोर्ट दिखाकर जल्द अपना उपचार शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ मरीजों को भीड़ से निजात मिल सके इसके लिए सोलन के कथेड़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल का निर्माण 72 बीघा जमीन पर 100 करोड़ रुपए की लगात से किया जा रहा है। अस्पताल 200 बेडिड बनाया जा रहा है। जिसके ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाएगा। (एचडीएम)
डॉक्टरों के सभी स्वीकृत पदों पर पूरा स्टाफ
सीएमओ सोलन व अतिरिक्त कार्यकारी एमएस डा. राजन उप्पल ने बताया कि जिलाभर के अस्पतालों में डॉक्टरों के सभी स्वीकृत पद भरे हुए हैं। बताया कि अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ पूरा है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर हैल्र्थ वर्कर न होने से कुछ परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर योजनाएं तैयार की जाती हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App