बरसात के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है। नमी ज्यादा होने के कारण कई बार स्किन और बालों को बहुत नुकसान भी पहुंचता है। यह ब्यूटी प्रॉब्लम्ज ऑयली स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है। चेहरे और स्कैल्प पर पसीना और नमी के कारण गंदगी जम जाती है। इससे पिंपल और दाग की समस्या भी देखने को मिलती है…
बारिश के मौसम का एक अलग ही मजा होता है। पानी की गिरती बूंदें मन मोह लेती हैं और साथ ही परोसा जाने वाला खाना भी दिल खुश कर देता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि बरसात के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है। नमी ज्यादा होने के कारण कई बार स्किन और बालों को बहुत नुकसान भी पहुंचता है। यह ब्यूटी प्रॉब्लम्ज ऑयली स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है। चेहरे और स्कैल्प पर पसीना और नमी के कारण गंदगी जम जाती है। इससे पिंपल और दाग की समस्या भी देखने को मिलती है। इस मौसम में सभी को अधिक पसीना आता है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है। धूप में रहने से टैनिंग होना और उमस के कारण कई तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इस सीजन में त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है, इसलिए बारिश में भीगने से बचें और हमेशा अपने पास छाता रखें। अगर आप भी बरसात के मौसम में ऐसी परेशानियों का सामना कर रही हैं, तो अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन।
स्किन की ठीक तरह से करें क्लींजिंग
बरसात के मौसम में अपनी स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने के लिए दिन में दो बार क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है। अगर आप भी ग्लोइंग त्वचा चाहती हैं, तो सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले अपनी स्किन को ठीक तरह से साफ करें। इसके लिए आप अपनी स्किन के मुताबिक कोई भी फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए नीम, ग्रीन टी या टी ट्री फेस वॉश सबसे अच्छा माना जाता है।
रोज वाटर को करें यूज
वातावरण में नमी ज्यादा होने के कारण आप हैवी फेस क्रीम के इस्तेमाल से बचें। आप अपने स्किन केयर रूटीन में फ्रेश टोनिंग रोज वाटर या फ्लावर वाटर के इस्तेमाल को शामिल कर सकती हैं। रोज वाटर के यूज से बरसात के मौसम में होने वाली स्किन इरिटेशन से मुक्ति भी मिलती है।
स्किन को रखें सूखा
बरसात में नमी ज्यादा होने के कारण स्किन पर बार-बार पसीना आने लगता है। इस कारण कई बार आपको पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्किन को ड्राई रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने स्किन के अनुसार डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पसीने की समस्या को दूर करने के साथ-साथ नमी को भी दूर रखता है।
सही फेस ऑयल करें यूज
आपको बता दें कि बरसात में सही म्वाइस्चराइजर या स्किन ऑयल के इस्तेमाल से त्वचा हेल्दी के साथ-साथ ग्लोइंग भी बनती है। आप स्किन ऑयल के रूप में रोजहिप, जोजोबा और हेम्प सीड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।