गरीब की तकलीफ से सरकार को कोई फर्क नहीं

By: Jul 15th, 2024 5:16 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब का निवाला छीनकर अपने दोस्तों को देते हैं, इसलिए महंगाई से पीडि़त गरीब की तकलीफ से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी ने कहा कि जनता पर महंगाई मैन मोदी का चाबुक फिर चला। थोक महंगाई दर ने एक साल चार महीने का रिकार्ड तोड़ दिया है और सब्जियों से लेकर खाने की वस्तुओं में बेतहाशा महंगाई दर्ज हुई है।

कांग्रेस ने आवश्वयक वस्तुओं की महंगाई का आंकड़ा देते हुए ट्वीट कर आज कहा खाद्य वस्तुओं की महंगाई 8.68 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि दालों की महंगाई 21.64 प्रतिशत और सब्जियों की महंगाई 38.76 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। सब्जियों में सबसे महंगा प्याज चल रहा है और इस बारे में पार्टी ने कहा कि प्याज की महंगाई दर 93.35 प्रतिशत है, जबकि आलू की महंगाई दर 66.37 प्रतिशत और फलों की महंगाई 10.14 प्रतिशत बढ़ गई है। पार्टी ने श्री मोदी को महंगाई के जिम्मेदार बताया और कहा नरेंद्र मोदी को गरीबों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर अपने अमीर दोस्तों को मौज करवा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App