खलीणी वार्ड सभा में सफाई व्यवस्था पर हंगामा

By: Jul 18th, 2024 12:55 am

नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
नगर निगम शिमला के खलीणी वार्ड स्थानीय पार्षद चमन प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा में सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने हंगामा किया। खलीनी वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड में समय पर कूड़ा नहीं उठता है और सेनेटरी इंस्पेक्टर के पास शिकायत करने पर भी वह वार्ड का दौरा करने नहीं आते हैं। लोगों ने कहा कि इस बारे में कई बार नगर निगम प्रशासन का सूचित किया गया यहां तक कि मेयर के दौरे के दौरान भी यह बात रखी गई बावजूद इसके भी यहां की व्यवस्था डगमागाई हुई है। वहीं इस पर पार्षद चमन प्रकाश ने कहा कि नगर निगम के पास सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है और वार्ड में प्रयाप्त सफाई कर्मचारी नहीं है तो इसको लेकर नगर निगम हाउस में सवाल उठाया जाएगा और वार्ड की समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं वार्ड के लोगों ने लोअर खलीनी क्षेत्र से सुबह सात बजे से एचआरटीसी बस रूट की भी मांग की है। वार्ड सभा में लोगों ने रास्तों के निर्माण, निकास नालियों को दुरुस्त करने की मांग और एंबुलेंस सडक़ की मांग भी उठाई है और प्रस्ताव भी दिए गए हैं। इसको लेकर स्थानीय पार्षद चमन प्रकाश ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को यह सभी प्रस्ताव सौंपे जाएंगे और इन कार्य के लिए बजट भी लाया जाएगा।

बीपीएल सूची रिन्यू
बीपीएल सूची का कार्य भी शुरू हो गया है। बुधवार को छह परिवारों को बीपीएल सूची में दर्ज किया गया है, लेकिन अधिकतर लोगों के पास इनकम प्रमाण पत्र न होने के कारण इन्हें अभी सूची में नहीं जोड़ा गया है। इसको लेकर अब पार्षद चमन प्रकाश मेयर से बात करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App