हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे युवा

By: Jul 18th, 2024 12:54 am

भोले के जयकारों के साथ दो अगस्त को कुनिहार में करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

मुकेश कुमार-कुनिहार
कुनिहार से हरिद्वार गए युवा कांवडिय़ों के दल ने वापस अपनी यात्रा आरंभ कर दी है। मंगलवार को इस दल ने हरिद्वार में स्नान के पश्चात 51 लीटर की कावड़ में गंगाजल भरकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और वापस यात्रा शुरू कर दी। यात्रा के दौरान इन युवा कांवडिय़ों का जोश देखते ही बन रहा है। भोले की भक्ति में तल्लीन ये युवा जय भोले व बम बम भोले के जयकारों के साथ बड़े ही जोश के साथ कदम बढ़ाते हुए चल रहे हैं। शव कांवड़ सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य विनोद भारद्वाज व राधारमन शर्मा ने बताया कि कुनिहार क्षेत्र के इन युवा कांवडिय़ों का जोश देखने योग्य है, जोकि इतनी भारी कावड़ को लाने का पुण्य कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा हरिद्वार से बहादरपुर, भगवानपुर, सहारनपुर, यमुनानगर, रामगढ़, पंचकूला, परवाणू, धर्मपुर, सुबाथू होते हुए दो अगस्त को कुनिहार पहुंचेंगे। रिशु शर्मा, पार्थ शर्मा, कुणाल भारद्वाज, जोजो, गौरव, तन्मय, शिवम आदि युवा कांवडिय़ों का जोश देखते ही बन रहा है। उन्होंने बताया कि भोले शंकर के आशीर्वाद से समिति इस वर्ष सातवां शिव महापुराण कथा का आयोजन कुनिहार जनपद के शिव भक्तों के सहयोग से करवा रहे हैं, जिसमें आचार्य विक्रांत शर्मा जी शिव महिमा का गुणगान करेंगे। समिति की ओर से कुनिहार क्षेत्र से निकलने वाले हर एक कांवडिय़े के लिए खान-पान सहित रहने की व्यवस्था की गई है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App