कुमारसैन बस स्टैंड में सुविधाएं शून्य

By: Jul 18th, 2024 12:55 am

पांच करोड़ रुपए किए खर्च, न पार्किंग-न शौचालय का मिल रहा लाभ
निजी संवाददाता-कुमारसैन
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा लगभग चार माह पूर्व कुमारसैन में पांच करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्माणित बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाबजूद लोगों को अभी तक भी इसमें पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध न होने के चलते यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बस स्टैंड परिसर में बनी पार्किंग चालू न होने से इसका लाभ उद्घाटन के चार महीने के बाद भी स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों से बातचीत में लोगों ने बताया कि इस बस स्टैंड में बना शौचालय भी बंद पड़ा है जिससे लोगों में विशेषकर महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि इस बस स्टैंड में लोगों को बैठने के लिए वेटिंग रूम में भी उचित प्रबंध नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सिर्फ बाहर तीन चार पुराने बैंच से ही काम चल रहा है।

इसका बस उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री ने कुमारसैन में हिमाचल पथ परिवहन निगम का सब डिपो खोलने की भी घोषणा की थी, पर मामला अभी तक ठंडे बसते में पड़ा है । इसके अतिरिक्त बस अड्डे के भवन के दूसरी मंजिल में बनी दुकानों को भी अभी तक चालू न होने करने से यात्रियों को तो असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है साथ में ही निगम के खाते में भी नुकसान हो रहा है । लोगों की मांग है कि कुमारसैन बस अड्डे पर यात्रियों को उक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जिससे यात्रियों को इस नवनिर्मित बस अड्डे का पूरा लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त कुमारसैन में शीघ्र निगम का सब डिपो खोला जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App