सुविधाओं को तरसा भटोलीकलां औद्योगिक क्षेत्र
सीपीएस रामकुमार चौधरी के आदेशों का धज्जियां, हिमुडा की मनमानी से लोग परेशान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत हिमुडा द्वारा बसाया गया भटोलीकलां औद्योगिक क्षेत्र बदहाल है, हालात यह है की हिमुडा इस क्षेत्र में मुलभूत सुविधाएं तक देने में नाकाम रहा है। यहां तक की सीपीएस चौधरी रामकुमार चौधरी ने गत दिनों बरसात के दृष्टिगत सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि अपने-अपने क्षेत्र की नालियां और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, लेकिन हिमुडा को इन आदेशों की कोई परवाह नहीं है। लघु उद्योग संघ के सह सचिव संजय आहुजा, कर्ण आहुजा, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष मुनीष राजौरा, संजीव सिंह, लघु उद्योग भारती हैल्थ विंग के संयोजक डा. मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू हुए डेढ़ महीना हो चला है कि लेकिन अभी तक भटौलीकलां इंडस्ट्रियल एरिया की नालियां और गलियों की सफाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्लाट नंबर-17 के सामने एक साल से सीवरेज का पानी बह रहा है और यह पानी पूरी सडक़ों के बीच से होते हुए बिरला मिल के पास मिलता है।
इसके कारण सडक़ों का नामोनिशान मिट गया है और राहगीरों और उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ उद्यमियों ने अपनी कंपनियों के बाहर नालियों की भूमि पर क्यारियां बना ली है, जिससे नालियां बनाने की जगह ही समाप्त हो गई। संजय आहुजा ने बताया कि शाम होते ही यह इंडस्ट्रियल एरिया अंधेरे में डूब जाता है और आज तक विभाग पथ प्रकाश की कोई समुचित व्यवस्था भी नहीं कर पाया। लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि हमने एक महीने पहले भी विभाग को इन समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हमने फिर से मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, उद्योग मंत्री, निदेशक शहरी विकास विभाग व सीईओ हिमुडा को पुन: पत्र भेजा है। उम्मीद है की विभाग वहां पर सीवरेज का कोई समुचित हल करवाएगा वहीं सडकों की दशा भी सुधरेगी। वहीं एसडीओ अनूप सूद ने कहा कि हिमुडा औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश नालियां उद्यमियों ने बंद कर दी है, जिनको नोटिस भी दिए गए हैं। जहां तक सीवरेज का सवाल है तो टैंक की रिपेयर चल रही है। शीघ्र ही सीवरेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App