आर्थिक अराजकता फैला रही कांग्रेस, पंजाब के दो प्रोफेसर अरेस्ट, नहीं मिल रहीं इलेक्ट्रिक बसें

By: Aug 13th, 2024 12:01 am

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सेबी चीफ और अडानी को क्लीन चिट देते हुए भाजपा ने लगाया आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेबी चीफ और गौतम अडानी को क्लीन चिट देते हुए हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट को झूठी और भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार करार देते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने हिंडनबर्ग के साथ देश में आर्थिक अराजकता फैलाने के लिए षड्यंत्र रचा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, उसके आने के समय और तथ्यों पर सवाल उठाते हुए जमकर हमला किया। श्री प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग के मुख्य निवेशक जॉर्ज सोरॉस हैं, जो भारत के विरुद्ध नियमित दुष्प्रचार चलाते हैं। टूलकिट वालों को तो हिंदुस्तान के विकास से कोई मतलब नहीं है, लेकिन देश पर 55 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन, एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ङ्क्षहडनबर्ग के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। देश के शेयर बाजार को अस्थिर करने की कोशिश के साथ आर्थिक अराजकता $फैलाने की साजिश हो रही है। यह रिपोर्ट शनिवार को आती है और रविवार को इसपर हल्ला मचाया जाता है, ताकि सोमवार को देश के पूंजी बाजार को अस्थिर कर दिया जाए।

श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले साल ङ्क्षहडनबर्ग की रिपोर्ट आई और जनवरी में उच्चतम न्यायालय का आदेश आया था, जिसके बाद 2024 में 22 जांच पूरी की गई। कांग्रेस जेपीसी की मांग करती है,जबकि राहुल गांधी के पास वकीलों की फौज है, तो उन्होंने इन जांचों में सहयोग क्यों नहीं किया? उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हुई जांच के बाद, जुलाई में सेबी ने ङ्क्षहडनबर्ग को नोटिस जारी किया कि वह कानून के विरोध में लगाए गए आरोपों पर जवाब दे। ङ्क्षहडनबर्ग ने अपनी वेबसाइट पर भी नोटिस के कारण का जिक्र किया है। हिंडनबर्ग ने अपने बचाव के पक्ष में अब तक कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि उल्टा निराधार आरोप लगा दिया। इसका जवाब एक ग्रुप, सेबी, सेबी की अध्यक्ष और उनके परिवार ने दे दिया है। जॉर्ज सोरॉस ने आह्वान किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए। मोदी से नफरत करते-करते कांग्रेस आज हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। अगर देश के शेयर बाजार में गड़बड़ी होगी, तो करोड़ों छोटे निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

हिंडनबर्ग बोला, सेबी चीफ ने सफाई में आरोप स्वीकारे

मुंबई। अमरीकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने कहा कि हमारी रिपोर्ट पर सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच ने प्रतिक्रिया देते हुए कई चीजें स्वीकार की हैं, जिससे कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। हिंडनबर्ग ने कहा कि बुच के जवाब से यह पुष्टि होती है कि उनका निवेश बरमुडा/मॉरिशस के फंड में था। यह वही फंड है, जिसका इस्तेमाल गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी करते थे। आरोप है कि विनोद अडानी इन फंड्स के जरिए अपने ग्रुप के शेयरों की कीमत बढ़ाते थे। सेबी को अडानी मामले से संबंधित इन्हीं ऑफशोर फंडों की जांच करने का काम सौंपा गया था, जिसमें माधबी पुरी बुच की ओर से निवेश किया गया था। यह स्पष्ट रूप से हितों के टकराव का एक बड़ा मामला है।

अडानी की कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत लुढक़े

मुंबई। अडानी और हिंडनबर्ग विवाद में पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से सोमवार को अडानी समूह की कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत लुढक़ गए। सहमे निवेशकों की सतर्कता से अडानी समूह की कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पोट््र्स और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सोमवार को कारोबार शुरू होते ही सात प्रतिशत तक की गिरावट आई। हालांकि बाद में बाजार में रिकवरी के कारण इन कंपनियों के नुकसान की कुछ भरपाई हुई।

Kangra Airport: एयरपोर्ट विस्थापितों को मिलेगी इतनी जमीन

https://www.divyahimachal.com/2024/08/kangra-airport-airport-evacuees-will-get-this-much-land/

साढ़े तीन लाख कैश के साथ पंजाब के दो प्रोफेसर अरेस्ट

https://www.divyahimachal.com/2024/08/two-professors-from-punjab-arrested-with-rs-3-5-lakh-cash/

Himachal News: टॉप-100 में हिमाचल के सिर्फ दो संस्थान

https://www.divyahimachal.com/2024/08/himachal-news-only-two-institutions-of-himachal-in-top-100/

स्कूल को खा गई फोरलेन; अब उधार के टूटे फूटे भवन में हो रही पढ़ाई, वहां भी टायलेट नहीं

https://www.divyahimachal.com/2024/08/the-four-lane-ate-up-the-school-now-studies-are-taking-place-in-a-dilapidated-borrowed-building-there-is-no-toilet-there-either/

47 दिन में मानसून ने डुबोए एक हजार करोड़

https://www.divyahimachal.com/2024/08/monsoon-sank-rs-1000-crore-in-47-days/

Broadcast Bill: सरकार ने वापस लिया ब्रॉडकास्ट बिल

https://www.divyahimachal.com/2024/08/broadcast-bill-government-withdrew-broadcast-bill/

Paris Olympics: 160 फुट से छलांग पेरिस में दौड़ाई बाइक

https://www.divyahimachal.com/2024/08/paris-olympics-jump-from-160-feet-race-bike-in-paris/

गस एटकिंसन-चमारी अट्टापट्टू आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

https://www.divyahimachal.com/2024/08/gus-atkinson-chamari-atapattu-icc-player-of-the-month/

राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान हमीरपुर ने किया निराश

https://www.divyahimachal.com/2024/08/national-institute-of-technology-hamirpur-disappointed/


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App