लोकल टमाटर के गिरते रेट से किसान परेशान

By: Aug 8th, 2024 12:16 am

सोलन में बंगलूर-नासिक की खेप पहुंचने से दाम में गिरावट, 700 रुपए में बिका 25 किलो का के्रट

सतवीर-सोलन
सोलन में टमाटर के दाम लगातार गिरने लगे हैं, जिससे अब किसान भी मायूस होने लगे हैं। किसानों को अपन नकदी फसल टमाटर के अब बेहतर दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सोलन मंडी में बुधवार को टमाटर की 25 किलो की क्रेट के किसानो को 700 रुपए दाम मिले हैं। सोलन मंडी से प्राप्त जानकारी अनुसार मैदान क्षेत्रों में बंगलूर और नासिक के टमाटर पहुंच रहा है, जिस कारण अब सोलन के लोकल टमाटर के दामों में भारी गिरावट होने लगी है। मंडी में रोजाना किसान टमाटर लेकर आ रहे हैं।

पहले बारिश न होने से किसानों की फसल खराब भी हुई है, वहीं अब मैदानी क्षेत्रों मे आने वाले टमाटर से दाम रोज गिर रहे हैं। हालोंकि सोलन मंडी में अभी तक 85 से 90 करोड़ रुपए का टमाटर कारोबार हो चुका है। जिला सोलन में किसानों ने आठ हजार के करीब भूमि पर टमाटर की फसल लगा रखी है। किसान रोज सोलन मंडी मे हिमसोना के साथ हाइब्रीड टमाटर लेकर पहुंच रहे हैं। मंडी पहुंचने वाले टमाटर को आढ़ती चंडीगढ़, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भेज रहे हैं। जानकारी अुनसार जब तक मैदानी क्षेत्रो में नासिक व बंगलूर का टमाटर खत्म नहीं होगा, तक तक सोलन में टमाटर के दाम बढऩे की उम्मीद कम है। दाम कम होने से किसानों को घाटा सहना पड़ रहा है। उधर, सोलन मंडी सचिव रङ्क्षवंद्र शर्मा ने बताया कि टमाटर के दाम कुछ कम होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों की मंडियोंका टमाटर आने के कारण सोलन में टमाटर के दाम गिरने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App