भारतीय हैंडबॉल टीम में पांच हिमाचली

By: Aug 11th, 2024 10:08 pm

चाइना में 14 से खेली जाएगी अंडर-18 यूथ वूमन वल्र्ड चैंपियनशिप

सिटी रिपोर्टर — बिलासपुर

आगामी 14 से 25 अगस्त तक चाइना में होने वाली यूथ वूमन वल्र्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए अंडर-18 की इंडिया टीम की लिस्ट फाइनल हो गई है। इस टीम में हिमाचल प्रदेश की पांच खिलाड़ी शामिल हैं और टीम की कप्तान खुशी भी हिमाचल की हैं। यह सभी खिलाड़ी जिला बिलासपुर की हैंडबॉल नर्सरी मोरसिंघी की हैं। खिलाडिय़ों में आरुषि, कनिका, मुस्कान देवी, खुशी और काजल शामिल हैं। इसके लिए साई सेंटर गांधीनगर (गुजरात) में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जहां से देश भर की 18 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है।

टीम के कोचिंग पैनल में शामिल सचिन चौधरी ने बताया कि यह एक बड़ी चैंपियनशिप है। इसके लिए चयनित टीम में हिमाचल की पांच खिलाड़ी शामिल होना गर्व की बात है। इन खिलाडिय़ों को यहां तक पहुंचाने में हैंडबॉल नर्सरी मोरसिंघी की संचालिका स्नेहलता का अहम रोल रहा है। दिल्ली में नड्डा निवास से टीम को रवाना किया गया। जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा, साउथ एशियन फेडरेशन के सेक्रेट्री जर्नल डॉ. आनंदेश्वर पांडे, एचएआई के सेक्रेट्री जरनल तेजराज सिंह सहित टीम के तीनों कोच कार्तिकेयन एम, सचिन चौधरी व मनीषा भी शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App