नेशनल बीच कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल की महिला टीम रनरअप
कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
11वीं नेशनल बीच कबड्डी चैंपियनशिप महिला व पुरुषों की नौ से 11 अगस्त तक बिहार के बोधगया के कालचक्र मैदान में खेली गई। इसमें हिमाचल की सीनियर महिला टीम रविवार को खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा की टीम से हार गई और चैंपियनशिप मुकाबले में रनरअप का खिताब जीता। हरियाणा ने हिमाचल की टीम को 44-25 से हराया।
हिमाचल की टीम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टीम 40-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। हिमाचल महिला टीम की कमान पुष्पा को सौंपी गई थी। हिमाचल की टीम में जसप्रीत कौर, साक्षी शर्मा, शगुन, किरण और आकर्षित शामिल थीं। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संगठन के सचिव कृष्ण लाल ने टीम को रनरअप का खिताब जीतने पर बधाई दी है।
21वें कोर्फबाल फेडरेशन कप में हिमाचल की टीम दिखाएगी दमखम
मंडी। हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल टीम देश की बेस्ट-8 टीमों में पहले स्थान पर है और फेडरेशन कप में इस क्रम को बनाए रखने के लिए भाग लेगी। हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीआर सुमन ने बताया कि 21वां कोर्फबॉल फेडरेशन कप एमडी विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा में छह से आठ सितंबर को होगा। इसमें देश की बेस्ट-8 टीमें भाग लेगी। उन्होंने बताया कि मार्च में आगरा में हुई सीनियर नेशनल कोर्फबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। प्रत्येक टीम में सात पुरुष और सात महिला खिलाडिय़ों सहित 14 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रदेश की टीम का चयन ट्रायल के अधार पर होगा। ट्रायल इसी महीने के अंतिम सप्ताह में सरकाघाट में लिया जाएगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कोर्फबाल संघ के सचिव राहुल सुमन, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार व प्रेस सचिव पवन रांगड़ा भी उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App