पीजी कालेज के त्रिगर्त ऑडिटोरियम में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के ऑडिशन
नरेन कुमार — धर्मशाला
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2024’ का कारवां शनिवार से धर्मशाला शहर से निकलेगा। इसके बाद प्रदेश भर के प्रमुख शहरों में 13 सितंबर तक ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के ऑडिशन करवाए जाएंगे। प्रदेश भर में ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा। सेमीफाइनल से चुने हुए प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में प्रवेश मिलेगा। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं पर इनामों की बारिश होने के साथ ही गीत-संगीत के क्षेत्र में बड़े मुकाम के दरवाजे भी खुलेंगे।
‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-नौ’ का मुख्य प्रायोजक अरनी यूनिवर्सिटी हैं। ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के ऑडिशन शनिवार से शुरू हो रहे हैं, जिसमें सबसे पहला ऑडिशन पीजी कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। जूनियर ग्रुप में आठ से 16 वर्ष आयु वर्ग, जबकि सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा व अन्य भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी नजदीकी शहरों में पहुंच कर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। ‘हिमाचल की आवाज’ के विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार सहित कई ईनाम दिए जाएंगे।
दो ग्रुप में आयोजन
‘हिमाचल की आवाज-2024’ में जूनियर कैटेगरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे व किशोर भाग ले पाएंगे। वहीं सीनियर वर्ग में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके आधार पर ही ऑडिशन करवाए जा रहे हैं, वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रैंड फिनाले में चुने जाएंगे।
ऑडिशन शेड्यूल
दो सितंबर पालमपुर
छह सितंबर हमीरपुर
सात सितंबर मंडी
नौ सितंबर सोलन
10 सितंबर शिमला
11 सितंबर बिलासपुर
12 सितंबर ऊना
13 सितंबर अरनी यूनिवर्सिटी