टीम इंडिया में कम मौके मिलने पर संजु सैमसन ने तोड़ी चुप्पी
जब भी मुझे चुनेंगे, मैं खेलने जाऊंगा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लगभग एक दशक पहले डेब्यू करने वाले सैमसन ने अभी तक 30 टी-20 और 16 वनडे खेले हैं। वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में परफॉर्म कर भारतीय टीम में तो जगह बनाने में कामयाब रहते हैं, मगर जब मौका मिलता है, तो अधिकतर समय वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले अपने आखिरी वनडे में सैमसन ने पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था, मगर इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली। संजू सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग के शुभारंभ के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।
एक पत्रकार ने उनसे श्रीलंका वनडे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा उनकी अनदेखी के बारे में सवाल किया। इस पर संजू सैमसन ने चयन समिति के फैसले को स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि टीम का प्रदर्शन उनके लिए अधिक मायने रखता है और उन्होंने कहा कि वह केवल अपने जीवन में नियंत्रणीय चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। संजू सैमसन ने जवाब में कहा, जब भी वे मुझे चुनेंगे, मैं खेलने जाऊंगा। बस इतना ही है! आखिरकार, हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो उच्च उद्देश्य में विश्वास करता है। मैं बस नियंत्रणीय परिस्थितियों में चीजों को सकारात्मक रूप से लेने और प्रयास करने की कोशिश करता हूं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App