निशानेबाजी के लिए सरबजोत ने ठुकराई सरकारी नौकरी
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड पिस्टल इवेंट में मनु भाकर के साथ बॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज सबरजोत सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है। 22 साल के सबरजोत ने हरियाणा सरकार की एक बड़ी नौकरी की पेशकश ठुकरा कर सुर्खियों में आ गए हैं। सरबजोत को खेल विभाग में उप निदेशक का पद दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी निशानेबाजी की तैयारी को ज्यादा महत्व दिया है और इस पद को लेने से मना कर दिया है। सरबजोत ने कहा, मैं पहले अपनी निशानेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं।
उन्होंने माना कि उनके परिवार ने उन पर एक अच्छी नौकरी पाने का दबाव डाला था, लेकिन उन्होंने अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी लेने के लिए कह रहा था, लेकिन मैं निशानेबाजी करना चाहता हूं… मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता, इसलिए अभी नौकरी नहीं कर सकता।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App