धर्मशाला में बनेगा प्रदेश का पहला कन्वेंशन सेंटर
आठ मंजिला भवन पर खर्च होंगे 150 करोड़; टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू होगा काम
पवन कुमार शर्मा — धर्मशाला
प्रदेश का पहला बड़ा एवं भव्य कंवेंशन सेंटर धर्मशाला में बनाया जाएगा। एडीबी के तहत बनने वाले इस बड़े एवं महत्त्वाकांक्षी प्राजेक्ट पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस कई कान्फ्रेंस हाल, रिहायशी काम्प्लेक्स व अन्य सुविधाएं होंगी। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। धर्मशाला शहर के जोरावर स्टेडियम में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी आखिर पूरी हो गई है। एडीबी के तहत बनने वाले इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में जल्द काम शुरू हो सकता है। करीब 150 करोड़ के इस बड़े प्राजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद हिमाचल में बड़े राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन यहां हो पाएंगे। इस कन्वेंशन सेंटर में एक साथ सैकड़ों लोगों की एक साथ मीटिंग करने और ठहरने से लेकर उन्हें तमाम सारी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। आठ मंजिला भवन में दिव्यांग लोगों को कान्फ्रेंस हाल तक आने-जाने से लेकर अन्य तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश टयूरिजम डिवेलपमेंट बोर्ड इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है, जबकि एशियन डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की जा रही है। देश-दुनिया से यहां आने वाले मेहमानों के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का भी इस सेंटर में प्रावधान किया जा रहा है। इससे यहां पर्यटन को भी पंख लगेंगे। भीडभाड़ वाले शहरों से दूर हिमाचल की शांत वादियों में मीटिंग करने के लिए यहां आने वाले मेहमानों की यह पसंदीदा जगह बन सकती है। लोगों का मानना है कि इससे हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा होगा। कांगड़ा एयरपोर्ट और कन्वेंशन सेंटर बन जाने से धर्मशाला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय इवेंट का हब बन जाएगा।
जी-20 की मेजबानी कर चुका है धर्मशाला शहर
दुनिया की बड़ी एवं अहम बैठकों में से एक जी-20 बैठक की मेजबानी भी धर्मशाला कर चुका है। यहां आने वाले सभी देशों के मेहमान प्रसन्न होकर वापस लौटे थे। भविष्य में यहां कन्वेंशन सेंटर बनने से और भी बड़े सम्मेलन यहां हो पांएगे। ऐसे में यदि जल्द इसका काम शुरू हो जाता है, तो न केवल कांगड़ा घाटी,,बल्कि पूरा प्रदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई चमक बिखेर पाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App