जिद्द पड़ी भारी, बांग्ला टाइगर्स ग्लोबल कनाडा लीग से बाहर

By: Aug 12th, 2024 12:06 am

1-1 ओवर का मैच न खेलने पर अड़े रहे शाकिब अल हसन, अंपायर ने सुनाया फैसला

एजेंसियां— ढाका

शाकिब अल हसन के अडिय़ल रवैये से हर कोई वाकिफ है, वह अपनी बात मनवाने के लिए कभी बीच मैदान पर गुस्सा हो जाते हैं, तो कभी मैदान पर ही तांडव करने लगते हैं। पिछले दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखने को मिला। उनकी जिद के चलते लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में खूब बवाल कटा और अंत में उनके अडिय़ल रवैए की वजह से उनकी टीम को ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाना था, मगर खराब मौसम के चलते मैच नहीं हो पा रहा था। बारिश इतनी थी कि मुकाबला 5-5 ओवर का भी नहीं हो पाया, मगर अंत में अंपायरों ने मौसम ठीक होता देख 1-1 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। मगर शाकिब अल हसन ने 1-1 ओवर का मैच खेलने से इनकार कर दिया।

उनका कहना था कि यह नियमों के खिलाफ है। नियम यह है कि 1-1 ओवर का मैच तभी होता है, जब मैच टाई हो। इसके अलावा किसी भी मैच का नतीजा निकालने के लिए 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी है। हालांकि मैच अधिकारी नतीजा निकालने के लिए शाकिब को मनाते रहे, मगर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी जिद पर अड़ा रहा। अंपायर ने मैच को रद्द कर दिया और पॉइंट्स टेबल पर नंबर-4 पर होने के बावजूद टोरंटो नेशनल्स को अगले राउंड के लिए भेज दिया। शाकिब की 1-1 ओवर न खेलने की जिद ने उनकी टीम बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को टूर्नामेंट से ही बाहर करा दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App