डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए कठिन परीक्षा
111 दिन में 10 टेस्ट मैच
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
टीम इंडिया अगले कुछ महीनों में ज्यादातर समय व्हाइट जर्सी में ही नजर आएगी। जनवरी, 2025 की शुरुआत तक भारतीय टीम एक या दो नहीं, बल्कि 10 टेस्ट मैच खेलने वाली है। 111 दिनों के भीतर भारतीय टीम को 10 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेना है, जिनमें से पांच टेस्ट भारत में खेले जाएंगे और पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम को विदेश का दौरा करना होगा। भारतीय टीम आने वाले समय में सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करेगा, क्योंकि आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबले अहम होंगे। भारतीय टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।
भारतीय टीम का रेड बॉल कैंपेन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसके बाद एक और टेस्ट सीरीज अक्तूबर में खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ रही है। 16 अक्तूबर से बंगुलरु में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकलना है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत होगी। पहला मैच पर्थ, दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड, तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App