बिजली बोर्ड में 7313 पद खाली, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई भर्तियां
विधानसभा में विधायक चंद्रशेखर के सवाल पर लिखित जवाब
चीफ रिपोर्टर-शिमला
राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों के इस समय 7313 पद खाली पड़े हुए हैं। यहां पर 25443 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 18130 पदों को भरा गया है। यह जानकारी बुधवार को विधानसभा में विधायक चंद्रशेखर के सवाल पर दी गई है। सरकार की तरफ से लिखित रूप में बताया गया है कि सरकार को इस साल बोर्ड को 2200 करोड़ तक की सबसिडी देनी होगी, जिसमें अब सरकार कटौती करने जा रही है। बताया गया कि बिजली बोर्ड में युक्तिकरण की कवायद चल रही है जिसके चलते दो सिविल सर्किल व एक कंस्ट्रक्शन सर्किल के साथ डिवीजन व सब डिवीजनों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ 286 पद अलग-अलग श्रेणियों के भी खत्म किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी नई भर्तियां
सरकार स्वास्थ्य महकमे में नई भर्तियां करने वाली है। सदन में बताया गया कि चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए मांग पत्र हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को भेजा गया है। वहीं, फार्मासिस्ट के 67 पद, रेडियोग्राफरों के 23 पद, ओटीए के 216 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 3 पद, प्रयोगशाला सहायक के 37 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 192 पद, जेओए आईटी के 139 पद एवं स्टेना टाइपिस्ट के 56 पद भरने के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों को मामले भेज दिए गए हैं।
चंडीगढ़-लेह मार्ग पर हॉर्ट स्पेशियलिटी अस्पताल नहीं
एक लिखित सूचना में सदन में बताया गया कि चंडीगढ़-मनाली-लेह मार्ग के आसपास कोई भी हॉर्ट स्पेशियलिटी या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नहीं है। यहां कहा गया है कि कुल्लू से मनाली के बीच में जिला अस्पताल कुल्लू, नागरिक अस्पताल मनाली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल हैं, जहां पर 24 घंटे सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पतलीकूहल के अलावा रायसन व बरान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है।
जल जीवन मिशन में दो साल में 91 योजनाएं मंजूर
दो साल में जल जीवन मिशन के तहत 91 योजनाओं की 76105.97 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 18 योजनाएं सुधारीकरण की व 73 नई पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। 1,21,948 उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में गो तस्करी के नौ मामले दर्ज
राज्य में दो साल में गो तस्करी के नौ मामले दर्ज किए गए हैं। जिला चंबा में पंजीकृत एक मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और चालान तैयार करके न्यायालय में भेजा है। जिला कुल्लू में पंजीकृत दो मामलों में आठ, लाहुल एवं स्पीति में पंजीकृत चार मामलों में दस व जिला मंडी में दो मामलों में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं। अभी तक कुल 82 गोवंश को तस्करी से बचाया गया है।
भांग की खेती पर विशेषज्ञों ने दी रिपोर्ट
प्रदेश में सरकार भी भांग की खेती के पक्ष में विचार रखती है, जिसे लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी सिफारिशें दे दी हैं, जिस पर अधिकारियों की एक कमेटी बनी है, जिसे क्रियान्वित करने को कहा गया है। इससे पूर्व इस कमेटी ने बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी से भांग के औषधीय, वैज्ञानिक व बागवानी उद्देश्यों पर टेक्रिकल रिपोर्ट मांगी थी, जो मिल गई है ।
कौशल विकास को मिले 336 करोड़
सदन में बताया गया कि गत तीन साल में कौशल विकास निगम को 336 करोड़ 34 लाख 85 हजार 187 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। इस अवधि में कुल 55,942 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वर्तमान में राज्य के तहत 89 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं। आज तक सभी 299 संस्थानों से अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुल 17801 प्रशिक्षुओं ने रोजगार भी हासिल कर लिया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App