Kangra Tourism Capital के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों पर सीएम का पलटवार, कहा…

By: Sep 5th, 2024 12:01 am

इस लेख को सुनिए

शकील कुरैशी — शिमला

हिमाचल की सुक्खू सरकार कांगड़ा जिला को टूरिज्म कैपिटल बनाना चाहती है और यह मुद्दा विधानसभा में बुधवार का गूंजा। इस पर विपक्ष ने आरोप जड़ा कि सरकार राजनीतिक दृष्टि से कांगड़ा जिला को खुश करने के लिए ऐलान कर रही है, मगर धरातल पर कुछ नहीं किया गया है। इसका माकूल जवाब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में दिया और कहा कि पर्यटन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार केवल बोलती रही, जबकि हमने करके दिखाया है। विधानसभा में भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा ने यह सवाल उठाया था, जिस पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप जड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तायोग ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए कुल 1400 करोड़ रुपए देने थे। 400 करोड़ कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए मिलना था और 1000 करोड़ बल्ह के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए उनकी सिफारिश थी, मगर आज तक यह पैसा नहीं मिला।

धर्मशाला के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के लिए 200 करोड़ रुपए एडीबी से मिलना था, वह भी अभी तक नहीं मिला, क्योंकि पूर्व सरकार एग्रीमेंट नहीं कर पाई, जो वर्तमान सरकार करेगी। सीएम ने कहा कि वह कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाना चाहते हैं। यहां पर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। इसके बाद गाइडलाइन बनाई जाएगी। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मामले में जल्दी ही सेक्शन 21 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम नहीं, बल्कि किसी दूसरे स्थान पर कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना है, जिसके लिए एडीबी से जल्द एग्रीमेंट होगा। मंडी में शिवधाम भी बनाया जाएगा, वहीं मंडी में 600 बीघा जमीन कुलाधार में देखी गई है,

बंद नहीं किया है जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के सवालों का जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि चंबा व रक्कड़ के हेलिपोर्ट के लिए 13-13 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है। शिमला में हेलिपोर्ट की मंजूरी वर्तमान सरकार ने ली है, वहीं बद्दी व रामपुर में हेलिपोर्ट बन चुका है। मंडी में इसका निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे, जिनसे मंडी के बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए मदद मांगी गई है। सरकार ने जयराम ठाकुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बंद नहीं किया, बल्कि उसको एक्सटेंशन दी है।

बनखंडी में बनने वाले जू में विदेशी जानवर लाए जाएंगे

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बनखंडी में बन रहे जू में रखने के लिए विदेशों से जानवर लाए जाएंगे और उन जानवरों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। सदन में विधायक सुधीर शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने बताया कि बनखंडी में जू बनाया जा रहा है और देश में एक यो दो ही ऐसे जू हैं। वहां के एक कंसल्टेंट को यहां पर भी काम सौंपा गया है, जो इस जू के निर्माण में मदद करेगा।

कांगड़ा को खुश करने के लिए हो रहे ऐलान

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस मामले में आरोप लगाया कि कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने की बात कही जा रही है, मगर यह केवल शब्दों तक की सीमित है। कांगड़ा को राजनीतिक दृष्टि से खुश करने को यह सब कहा जा रहा है, मगर धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने हेलिकॉप्टर सेवा यहां के लिए शुरू की थी, जिसे भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को यह सरकार चूर्ण की गोली दे रही है।

कांगड़ा का हो रहा विकास तो चंबा को क्यों छोड़ दिया

विधायक हंसराज का कहना था कि जब कांगड़ा को सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर रही है, तो चंबा को क्यों छोड़ दिया गया। वहां साच पास में साल भर बर्फ देखने को मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने चुवाड़ी से मंगला के लिए सुरंग निर्माण और साच पास में भी सुरंग निर्माण की मंाग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबा में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं और यह क्षेत्र भी सुंदर है। आने वाले समय में यह जिला अग्रणी जिला होगा।

शाहपुर में देखी गई है 72 कनाल जमीन

केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में करेरी लेक व रांगण टूरिस्ट ट्रैक को विकसित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि टूरिज्म कैपिटल के लिए शाहपुर में 72 कनाल जमीन देखी गई है और यहां पर टूरिज्म को बढ़ाने के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। इस पर सीएम ने कहा कि इस एरिया को भी विकसित करने के लिए योजना पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर सुंदर क्षेत्र है।

मणिमहेश यात्रा में व्यवस्थाएं न के बराबर

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सवाल करते हुए कहा कि मणिमहेश यात्रा के लिए सरकार ने जो प्रबंध किए हैं, वे न के बराबर है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा के पंजीकरण के लिए 20 रुपए का शुल्क लगाया गया है, जो गलत है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने हस्तक्षेप करते हुए मणिमहेश यात्रा के लिए व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App