वन विभाग का डिवीजनल मैनेजर सस्पेंड, इस कारण गिरी गाज

By: Sep 5th, 2024 12:08 am

ठेकेदार से रिश्वत लेने पर गिरी गाज, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शिमला में देनी होगी ड्यूटी

विशेष संवाददाता-शिमला

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार डिवीजनल मैनेजर को विभाग ने निलंबित कर दिया है। इस बारे में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत ने अधिसूचना जारी की है। आरोपी को 48 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद जारी किए हैं। डीएम को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेश के बिना मुख्यालय को छोड़ नहीं पाएंगे। गौरतलब है कि नाहन में विजिलेंस की टीम ने राज्य वन निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था। आरोपी पर शिकायतकर्ता वन निगम के एक ठेकेदार से 67 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने की एवज में दो प्रतिशत कमीशन की डिमांड करने का आरोप था।

इसके साथ ही बिलों को पास न करने की धमकी भी दी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस नाहन से की। विजिलेंस टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी डिवीजनल मैनेजर की मांग के अनुसार उसे 50 हजार रुपए की पहली किस्त दी तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोचा लिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। हिरासत में 48 घंटे की अवधि पूरी होने के बाद अब विभाग ने यह फैसला लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत ने कहा कि आरोपी जांच के दायरे में है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आदेश लागू रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App