नशे में धुत्त ड्राइवर ने रौंदा परिवार, चार की मौत
मोगा के लंगेयाना में दर्दनाक हादसा, बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे बने शिकार
निजी सेवाददाता-मोगा
बाघापुराना से मुदकी रोड पर स्थित गांव लंगेयाना में मेहताबगढ़ चौंक भटठे के पास एक मोटरसाइकिल पर दंपत्ति अपने 4 साल व तीन महीने के बेटे के साथ दवाई लेने जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार शराबी गाड़ी चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार हाईवे पर गिरे । जबकि बाइक खेतों में जाकर आग लग गई ।और पूरी तरह से जल गया। जबकि गाड़ी भी खेतों में जाकर पलट गई।गाड़ी में बीयर की बोतल टूट गई ।जिससे लगता है की गाड़ी चालक नशे में था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी वही गांव वालों द्वारा गाड़ी का कलर को मौके पर ही पडक़र उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया । उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव जैमल वाला निवासी धर्मप्रीत सिंह 30 साल एअपनी पत्नी कुलदीप कौर 28 सालए 4 साल के बेटे अभिजोतए व 3 महीने के बेटे गुरशरण सिंह के साथ बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवाई लेने बाघा पुराना गए थे।
वहां से दोपहर को लगभग 2रू00 बजे वापस लौटते समय जैसे ही उनका मोटरसाइकिल गांव लंगेयाना में मेहताबगढ़ चौंक भटठे के पास पहुंचा। पीछे से तेज रफ्तार नशे की हालत में ब्रिजा गाड़ी चालक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार चारों लोग सडक़ पर जा गिरे। कार उनको रौदंती हुई खेतों में जा गिरी। हादसे के बाद मोटरसाइकिल को आग लगी और वह खेतों में जाकर गिरा। आग लगने से मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गया। आत्मा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने रिश्तेदार कुलजिंदर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से बाघापुराना से नथूवाला गरबी में अपनी बेटी गुरदीप कौर से मिलने जा रहा था। जबकि उसका बेटा अपनी पत्नी वह दोनों बच्चों के साथ उनके आगे मोटरसाइकिल के जा रहे थे। गाड़ी चालक के द्वारा उनके मोटरसाइकिल को कई बार ओवरटेक किया गया। जिससे लगता था कि वह शराबी हालत में है । उनके देखते ही देखते गाड़ी चालक ने उसके बेटे के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App