दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव, जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने रण में उतारे 19 उम्मीदवार

By: Sep 5th, 2024 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) गठबंधन ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में 15 सीटों पर जेजेपी के उम्मीदवार उतारे गए हैं, जबकि चार सीटों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना से, जबकि उनके भाई दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। संयुक्त विज्ञप्ति में मुलाना सुरक्षित सीट से डा. रविंद्र धीन को जेजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सढौरा सुरक्षित सीट से सोहेल को आजाद समाज पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से जो उम्मीदवार उतारे गए हैं, उनमें जगधारी सीट से अशोक कश्यप, सोहना सीट से विनेश गुर्जर और पलवल सीट से हरित बैंसला का नाम शामिल है।

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में उचाना से दुष्यंत चौटाला, डबवाली से दिग्विजय चौटाला, जुलाना से अमरजीत ढांडा, मुलाना से डा. रविंद्र, धीनरादौर से राजकुमार बुबका, दादरी से राजदीप फौगाट, बावल से रामेश्वर दयाल, गोहाना से कुलदीप मलिक, गुहला से कृष्ण बाजीगर, जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, नलवा से विरेंद्र चौधरी, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली से आयुषी अभिमन्यु और होडल से सतवीर तंवर का नाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App