Haryana Election: बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

By: Sep 5th, 2024 12:01 am

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, इसमें 67 नामों का ऐलान किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला कैंट सीट से कैंडीडेट बनाया गया है। अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है। देवेंद्र बबली को टोहाना, रामकुमार गौतम को सफीदों और उकलाना से अनूप धानक को टिकट मिला है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा के सभी 90 सीटों पर पांच अक्तूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त होने वाला है।

मौजूदा नौ विधायकों का टिकट कटा, दो की सीट बदली

पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने मौजूदा नौ विधायकों का टिकट काट दिया है। पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला, अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह, सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह, तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काट दिया गया है। लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से चुनाव लड़ चुके अरविंद शर्मा को गोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल से नहीं, बल्कि लाडवा से चुनाव लड़ेंगे जो कुरुक्षेत्र लोकसभा में आती है। वहीं, भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को प्रत्याशी बनाया है। उधर, बवानीखेड़ा से मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री रहे बिशम्बर वाल्मीकि का टिकट कट गया है। तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट मिला है। अटेली से आरती राव को टिकट मिला है जो राव इंद्रजीत की बेटी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App