स्टील से बनाई जाती छत्रपति शिवाजी की मूर्ति, तो न गिरती

By: Sep 5th, 2024 12:06 am

एजेंसियां — नागपुर

छत्रपति शिवाजी की सिंधुदुर्ग में मूर्ति गिरने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को स्टील से बनाया जाता, तो वह कभी नहीं गिरती। नितिन गडकरी ने कहा कि समुद्र के आसपास के इलाकों में लोहे में जंग लगने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। खासतौर पर समुद्र से 30 किलोमीटर की दूरी तक ऐसी स्थिति रहती है। नितिन गडकरी ने हाईवे अथॉरिटी के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि पुलों में स्टेनलेस स्टील का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

मुझे मालूम है कि जब मैं मुंबई में 55 फ्लाईओवर बना रहा था तो एक व्यक्ति ने मुझे मूर्ख बनाया। उसने पाउडर कोटिंग करके लोहा दिया और वह हरे रंग का था। उसने कहा कि इसमें जंग नहीं लगेगा, लेकिन जब उसे लगाया गया, तो जल्दी ही नुकसान होने लगा। यदि समुद्र से 30 किलोमीटर तक की दूरी में कुछ काम करना है तो बिना स्टील लगाए बात नहीं बनेगी। यदि शिवाजी के पुतले में स्टील का इस्तेमाल होता तो वह 100 पर्सेंट नहीं गिरता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App