अगर आपका सपना भी डिफेंस में नौकरी करना है, तो आपके लिए है यह खबर

By: Sep 3rd, 2024 10:14 pm

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी करना है और डिफेंस में नौकरी करना है, तो यह खबर आपके लिए है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment. itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है।

शैक्षणिक योग्यता : कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। वहीं हैड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कांस्टेबल केनेलमैन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए और इसके साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स या वेटरिनरी में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

आयुसीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25-27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 10 सितंबर, 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड को भी तय किया गया है।

एप्लीकेशन फीस : जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

इन पदों पर भर्ती

हैड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी 09 पद
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट 115 पद
कांस्टेबल केनेलमैन 04 पद
इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 128 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट recruitment. itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
अब आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
इसके बाद आप कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लीजिए।

इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 पदों पर भर्ती

इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट U iob.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 पदों को भरा जाएगा। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। ऑनलाइन परीक्षा की अस्थायी तिथि 22 सितंबर, 2024 है।

शैक्षणिक योग्यता : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा : सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : सबसे पहले ऑनलाइन रिटन एग्जाम होगा उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मेडिकल फिटनेस और लास्ट में पर्सनल इंटरव्यू।

स्टाइपेंड : मेट्रो सिटी- 15,000 रुपए प्रतिमाह। सेमी अर्बन/ रूरल- 10,000 रुपए प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क : पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 472 रुपए है। महिला और एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपए है और सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App