इंद्र ठाकुर अध्यक्ष, बृज लाल चुने महामंत्री, पेंशनर महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित
हिमाचल प्रदेश पेंशनर महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित
स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू
हिमाचल प्रदेश पेंशनर महासंघ का सम्मेलन धर्मशाला में हुआ। इसमें पेंशनर महासंघ का गठन राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा व अखिल भारतीय महामंत्री विष्णु वर्मा की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ। इसमें सर्वसम्मति से इंद्र ठाकुर बिलासपुर को प्रदेश अध्यक्ष, कांगड़ा बैजनाथ के राजेंद्र भंगालिया को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, चौपाल के रामलाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोलन रामशहर के नंदलाल शर्मा को मुख्य सलाहाकार, सुरजीत राणा सोलन, रतन लाल बिलासपुर, तिलक राज शर्मा हमीरपुर, इंदिरा माजटा रोहडू शिमला, दाताराम नालागढ़, राजेंद्र हरदास्टा कोटखाई शिमला को प्रदेश उपाध्यक्ष, बृजलाल शर्मा रोहडू को प्रदेश महामंत्री, बाल कृष्ण ठाकुर रामशहर सोलन को प्रदेश उपमहामश्री, परमेश्वर चौहान रोहडू को प्रदेश वित साचिव, विपन कुमार ङोगरा चडग़ांव को प्रदेश सगंठन मंत्री, अनिल गुप्ता पांवटा साहिब सिरमौर, जीवन सिंह समटा कुपवी शिमला, साधू राम सोलन, प्रेम भागटा चौपाल शिमला को प्रदेश सचिव चुना गया। गोविंद नेगी रामपूर बुशहर, राजेंद्र झामटा रोहडू, मेहर चंद सोलन, गुरुदास कांगड़ा, बालि भद्र राणा मंडी, नैन सिंह चुवाड़ी चंबा, मीना राम चौहान रोहडू को प्रदेश संयुक्त सचिव चुना गया। हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर महासंघ के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री बृज लाल शर्मा ने बताया कि पेंशनर महासंघ को अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ व वरिष्ठ नागरिक मंच से संबंध किया जाएगा। इस महासंघ में राज्य के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी शामिल हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App