Karamchari: राज्य स्तरीय पुरस्कार पर शिक्षक नाराज

By: Sep 4th, 2024 10:43 pm

राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने व्यवस्था परिवर्तन पर उठाए सवाल

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गत 19 जुलाई को निकली गई अधिसूचना के अनुसार चयन नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार के शिक्षा सचिव द्वारा गत मंगलवार रात को 2024 के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसके लिए हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डा. मनोज शैल, महासचिव डा. अमित शर्मा, वित्त सचिव सोहन लाल, उपाध्यक्ष डा. सुशील कुमार, जंगछुब नेगी, राकेश कुमार, रजनीश कुमार, शांता कुमार, संगठन मंत्री ललित शर्मा व समस्त जिलों के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि इस प्रकार चयन करना था, तो यह विद्यालय में मूल्यांकन, राज्य स्तर पर प्रेजेंटेशन, साक्षात्कार की प्रक्रिया क्यों की गई। अधिसूचना के अनुसार टीजीटी की प्रत्येक कैटेगरी के लिए कुल तीन पुरस्कार और कठिन क्षेत्र के लिए एक पुरस्कार निर्धारित था, लेकिन पुरस्कार केवल एक ही दिया गया, जबकि प्रेजेंटेशन हेतु सात टीजीटी आमंत्रित थे।

वैसे ही सी एंड वी कैटेगरी में दो पुरस्कार और कठिन क्षेत्र में सेवा के लिए एक पुरस्कार कुल तीन पुरस्कार निर्धारित थे। इसमें भी एक वर्ग विशेष हिंदी शिक्षकों को ही तीन के बजाय पांच पुरस्कार प्रदान कर दिए गए। इसके साथ डीपीई के पुरस्कार में जिस शिक्षक का नाम ही प्रेजेंटेशन तथा साक्षात्कार की सूची में शामिल नहीं है, उसे भी पुरस्कार दे दिया गया। सूची में शामिल डीपीई को पुरस्कार से बाहर कर दिया गया। परिषद ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि इस संदर्भ में उचित जांच की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App