किम जोंग ने एक साथ फांसी पर लटकाए 30 अधिकारी

By: Sep 5th, 2024 12:06 am

विनाशकारी बाढ़-लैंडस्लाइड से निपटने में नाकाम रहने पर दी मौत

एजेंसियां — सोल

उत्तर कोरिया में आई भीषण बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद करीब 30 सरकारी अधिकारियों को फांसी दिए जाने की खबर सामने आई है। दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने इन अधिकारियों को बाढ़ के दौरान हुई मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया और लोगों को बचाने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया।

रिपोट्र्स के मुताबिक, नार्थ कोरिया में पिछले महीने के आखिर में इन अधिकारियों को एक साथ फांसी दी गई। उत्तर कोरियाई अधिकारी ने कहा कि चांगांग प्रांत में भारी बारिश और भू-स्खलन से 1000 से ज्यादा लोग मारे गए। कई घायल हुए और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए। किम जोंग-उन ने एक आपातकालीन पोलित ब्यूरो की मीटिंग में त्रासदी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी सजा देने की कसम खाई थी। बैठक में किम जोंग-उन ने उन अधिकारियों को सख्त सजा देने के लिए कहा, जो आपदा रोकथाम की अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App