Punjab News: पंजाब में बढ़ा न्यूनतम किराया, अब चुकाने होंगे इतने रुपए
साढ़े चार साल बाद बढ़ा बसों का भाड़ा, सफर 46 पैसे तक महंगा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब में बस सफर महंगा हो गया है। बसों में प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए में 23 पैसे लेकर 46 पैसे तक बढ़ोतरी की गई है। ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई और यह आदेश रविवार से लागू हो गया है। अब यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए कम से कम 15 रुपए का भुगतान करना होगा, भले ही वे केवल एक किलोमीटर की दूरी तय करें। बस किराए में बढ़ोतरी से सरकार को 150 करोड़ रुपए जुटाने में मदद मिलेगी। महिलाओं की निशुल्क दी जाने वाली यात्रा सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह जारी रहेगी। गौर हो कि हाल ही में हुई पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में पेट्रोल और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही बसों का किराया भी बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी। राज्य में करीब साढ़े चार साल बाद बसों के किराए में बढ़ोतरी हुई है।
ट्रांसपोर्ट विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक किराए में बढ़ोतरी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगी। हीट वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशन (एचएसवीएसी) की सामान्य बसों में 23 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया। पहले प्रति किलोमीटर का किराया 1.22 प्रति किलोमीटर था, जो अब 1.45 प्रति किलोमीटर होगा। एसी बसों का किराया 28 पैसे बढ़ाकर 1.74 रुपए प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपए प्रति किलोमीटर और सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपए कर दिया गया है।
राज्य में दौड़ती हैं चार हजार से ज्यादा सरकारी बसें
राज्य में पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) के बेड़े में 1200 बसें शामिल हैं। इनमें 40 एसी बसें हैं। इनमें से 20 वोल्वो और 20 एचएसवीएसी हैं। जबकि पनबस और पंजाब रोडवेज के पास लगभग 1700 बसें हैं। इनमें से केवल 50 एसी बसें चल रही हैं। प्रदेश में छह हजार के करीब प्राइवेट बसें चल रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App