मोदी सरकार ने 78 लाख पेंशनर्ज को दिया तोहफा

By: Sep 4th, 2024 10:03 pm

केंद्र सरकार ने सीपीपीएस को दी मंजूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के करीब 78 लाख ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को तोहफा दिया है। अब वे किसी भी बैंक से अपनी पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष डा. मनसुख मांडविया ने कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीकृत प्रणाली सीपीपीएस की स्थापना प्रमुख बदलाव का प्रतीक है। इससे पूरे भारत में किसी भी बैंक की किसी भी शाखा के जरिए पेंशन पाना संभव हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने कहा कि सीपीपीएस की मंजूरी ईपीएफओ के आधुनिकीकरण में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने में सक्षम बनाने वाली यह पहल पेंशनभोगियों के सामने आने वाली लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करेगी और एक निर्बाध तथा कुशल संवितरण तंत्र सुनिश्चित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App