जिला भर में वार्ड स्तर पर होगी अब साफ- सफाई
स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा 14 सितंबर से पहली अक्तूबर तक, विशेष ग्राम सभाएं 15 सितंबर को, दो अक्तूबर को उल्लेखनीय काम करने वाले होंगे सम्मानित
कार्यालय संवाददाता-मंडी
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने वीसी रूम में इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन प्रमुख बिंदुओं पर आधारित रहेगा, जिस दौरान अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पहला स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा उन्हें जागरूक किया जाएगा। दूसरा संपूर्ण स्वच्छता के तहत सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, संस्थानों, मार्किट, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन, मुख्य मार्ग, उच्च मार्ग, ट्रैकिंग व कैंपिंग साइज, नदियां, झीलें, तालाब, पर्यटक स्थल आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
तीसरे स्वच्छता की भागीदारी के तहत सफाई व्यवस्था में लगे तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित कर रहे सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगल विंडो कैंप आयोजित किए जाएगें तथा उनके कल्याण के लिए कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों का आह्वान किया कि वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए युवक व महिला मंडल, एनजीओ, पंजीकृत सोसायटी, सिविल सोसायटी तथा स्कूली छात्रों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा जल शक्ति विभाग व शहरी निकायों से भी अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को जिला, खंड तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। 15 सितंबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। दो अक्तूबर को इस अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्टेक होल्डर को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला विकास अधिकारी जीसी पाठक, उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, विजय कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता, ओपी भारद्वाज, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय भदरेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. पवनेश कुमार सहित सभी खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App